
अमर सैनी
नोएडा। भीकनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद माहौल अभी भी तनावपूर्ण है। इसके चलते सोमवार को दलित समुदाय की दो बेटियों की शादी अधूरी तैयारियों के बीच हुई। परिवार में खुशियां कम रहीं। परिवार अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन गांव में हुए झगड़े ने माहौल को गमगीन कर दिया।
भीकनपुर गांव में दलित समुदाय की दो बेटियों की शादी 18 नवंबर को तय थी, लेकिन शादी से तीन दिन पहले गांव में हुए खूनी संघर्ष ने माहौल को गमगीन कर दिया। इसके चलते इन बेटियों की शादी की खुशियां अधूरी रह गईं। दलित समुदाय के एक परिवार ने गांव के दस लोगों की मौजूदगी में अपनी बेटी को विदा किया। बारात में दूल्हे पक्ष की ओर से भी 10 मेहमान शामिल हुए। धूमधाम से शादी करने का परिवार का सपना अधूरा रह गया। इसके बाद शाम को एक बेटी की शादी गांव से चार किलोमीटर दूर एक फार्महाउस पर कर दी गई। यह शादी भी सादे तरीके से कर दी गई और बेटी को विदा कर दिया गया।