दहेज के लिए महिला की हत्या करने वाले परिवार का होगा सामाजिक बाहिष्कार
दहेज के लिए महिला की हत्या करने वाले परिवार का होगा सामाजिक बाहिष्कार
अमर सैनी
नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र जगनपुर गांव में दहेज न मिलने पर 24 अगस्त को निधि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पति दीपक भड़ाना, ससुर रमेश भड़ाना, सास मुंद्रेश और देवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। अब इस पूरी घटना को लेकर आरोपी परिवार का सामाजिक बाहिष्कार किया जाएगा। इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने समाज के मोज्जिज लोगों से बात की
रविवार को जगनपुर और मुरसादपुर गांव के लोगों ने बैठक की, जिसमें रमेश भड़ाना के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। बलराज सिंह, जगत सिंह, विजयपाल, इंद्राज, पप्पू नागर, महिपाल भड़ाना, कालू भाटी, धर्मराज भाटी, सुखवीर और जयराज आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रमेश भड़ाना का व्यवहार पहले भी विवादित रहा है। मेरठ के धनतला गांव से भागकर वह जगनपुर में आकर बस गया था, जहां भी उसका आचरण ठीक नहीं था। ग्रामीणों ने दहेज हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई
इससे पहले शुक्रवार को मृतका निधि के परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। ग्रामीणों की लगातार मांग ग्रामीणों का गुस्सा और उनके द्वारा उठाए गए कदम बताते हैं कि दहेज हत्या के मामलों में सख्त कार्रवाई की जरूरत है और समाज में ऐसे अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की जरूरत है।