बुलंदशहर में लगे स्वास्थ्य कैंप में उपचार करने उमड़ी भीड़, हाॅस्पिटल के सहयोग से लगाया स्वास्थ्य कैंप
![बुलंदशहर में लगे स्वास्थ्य कैंप में उपचार करने उमड़ी भीड़, हाॅस्पिटल के सहयोग से लगाया स्वास्थ्य कैंप](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-14-at-1.17.07-PM-780x470.jpeg)
बुलंदशहर में लगे स्वास्थ्य कैंप में उपचार करने उमड़ी भीड़, हाॅस्पिटल के सहयोग से लगाया स्वास्थ्य कैंप
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के दिल्ली रोड स्थित कलश होटल में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ। रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स , भारत विकास परिषद और ग्रेटर नोएडा के सर्वोदय हाॅस्पिटल के सहयोग से लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप में उपचार करने और स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ इंडियन मैडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ एसके गोयल ने फीता काटकर किया । एसपी सिटी शंकर प्रसाद भी कैम्प में मौजूद रहे । एसपी सिटी ने कहा कि समाजसेवी कार्यों में अग्रणी रहने वाली रोटरी कल्ब संस्था मैं निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर पुनीत कार्य किया है । इस तरह के कैंप लगते रहने चाहिए, जिससे लोगों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, कपिल गोयल, प्रदीप अग्रवाल, रविकांत, तुषार गुप्ता, बलराम चौकड़ात, मुकेश अग्रवाल, आशुतोष त्यागी, पंकज गर्ग आदि मौजूद रहे।