शाहदरा जिले के आनंद विहार थाना के क्रैक टीम द्वारा तीन सक्रिय स्नैचरों को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के आनंद विहार थाना के क्रैक टीम द्वारा तीन सक्रिय स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी साबिर उर्फ अमन,मोहसिन और इकबाल के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि थाना आनंद विहार में शिकायतकर्ता पलक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अप्रैल को कड़कड़डूमा कोर्ट से सीआर मॉल के सर्विस रोड पर पैदल जा रही थी। लगभग 05.35 बजे जब वह देवस्या होटल के पास थी तो पीछे से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए और उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए।
सभी आरोपी नई सीमापुरी, दिल्ली के निवासी हैं। टीम ने सूचना के लिए गुप्त मुखबिरों को तैनात किया। इसके बाद टीम को एक संदिग्ध साबिर उर्फ अमन के बारे में गोपनीय जानकारी मिली। साबिर पर निगरानी रखने के बाद टीम ने आरोपी साबिर उर्फ अमन को उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी इकबाल और मोहसिन को भी पकड़ लिया गया और छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।