राज्यहरियाणा

मेवात में रेल मार्ग बनने से लोगों की आवाजाही होगी सुगम, उद्योग लगने से युवाओं के लिए रोजगार के खुलेंगे रास्ते-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मेवात में रेल मार्ग बनने से लोगों की आवाजाही होगी सुगम, उद्योग लगने से युवाओं के लिए रोजगार के खुलेंगे रास्ते-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 

प्रीति कंबोज

चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करते हुए केंद्र व हरियाणा राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शहीद हसन खान मेवाती से प्रेरणा लेते हुए मेवात में विकास के कार्य कर रही है। मेवात को रेलमार्ग से दिल्ली व अलवर से सीधा जोड़ने के लिए यहां पर रेल परियोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट का भी प्रावधान किया है। मेवात में रेलमार्ग का निर्माण होने से न सिर्फ मेवात के लोगों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत देश के 115 पिछड़े जिलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से नूंह को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले आकांक्षी जिला अंकित किया है। प्रधानमंत्री स्वयं इस जिले के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि व कौशल विकास से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास संत कबीर कुटीर में आल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। आल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों ने मेवात में रेलवे लाइन बिछाए जाने की परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात क्षेत्र में 178 एकड़ जमीन पर एलटीएल बैटरी उद्योग लगेगा, जिसमें 7197 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से मेवात क्षेत्र के करीब 7 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह से सरकार ने मेवात क्षेत्र में आईएमटी स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिससे इस क्षेत्र में उद्योंगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ही नतीजा है कि मेवात क्षेत्र में भी निवेशकों का निवेश करने के प्रति रुझान बढ़ रहा है। यहां पर नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की स्वामित्व योजना से मेवात क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त किया गया है, जिसके तहत 396 गांवों की 1 लाख 25 हजार 158 संपत्तियां चिन्हित की गई थी, जिनमें से 99 प्रतिशत लाभार्थियों को मालिकाना हक दे दिया गया है। अब ये लोग सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नए उपकरण लगाए गए हैं। इसी तरह से जमालगढ़ व सुनहेरा गांव में करीब 9 करोड़ 42 रुपये की लागत से रैनीवैल बनाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि मेवात में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पुन्हाना में राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाया गया है, इससे लड़कियों को अपने गांव के नजदीक उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिल रही है। इसी तरह से जिला नंहू की सरकारी आईटीआई में दाखिला लेने वाली लड़कियां को मेवात विकास एजेंसी द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार मेवात क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है। इस क्षेत्र के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज में करीब 36 करोड़ की लागत से चार ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। इसी तरह से यहां पर ऑडिटोरियम, दो छात्रावास व चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। नगीना में स्वास्थ्य ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। तावड़ू की पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनाया गया है। पुन्हाना में एएनएम कालेज बनाया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें मेवात क्षेत्र की लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के विजन को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने भी बिना खर्ची व पर्ची के करीब 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। इनमें से मेवात के काफी युवाओं को नौकरियां भी मिली हैं।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक आजाद खान और इजाज खान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button