Noida Police: सिपाही कपिल डबास और नदीम अब्बास का तबादला आदेश के बावजूद स्थायी पद पर, पुलिस विभाग में उठे सवाल

Noida Police: सिपाही कपिल डबास और नदीम अब्बास का तबादला आदेश के बावजूद स्थायी पद पर, पुलिस विभाग में उठे सवाल
नोएडा पुलिस में आदेश की अवहेलना, जांच के आदेश जारी
नोएडा। प्रशासनिक आवश्यकताओं के तहत नोएडा पुलिस विभाग ने हाल ही में कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के तबादले किए थे। कुल 15 पुलिसकर्मियों को नए थानों पर भेजा गया था, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि सिपाही कपिल डबास और नदीम अब्बास अपने वर्तमान पद पर ही बने रहे। इस स्थिति को पुलिस महकमे में आदेश की अवहेलना के रूप में देखा जा रहा है।
तबादले का आदेश और आदेश की अवहेलना
पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने आदेश जारी कर सभी स्थानांतरित कर्मियों को उनके नए थानों में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए थे। कपिल डबास का ट्रांसफर थाना सेक्टर 63 से बिसरख थाने किया गया था, जबकि नदीम अब्बास का तबादला थाना सेक्टर 63 से थाना फेस 3 में किया गया था। इसके बावजूद दोनों सिपाही अभी भी अपने पुराने थाना सेक्टर 63 में तैनात हैं।डीसीपी के आदेश की प्रति पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त सहित संबंधित थानों को भेजी गई थी। इसके बावजूद आदेश का पालन न होना वरिष्ठ अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना ने पुलिस महकमे में चर्चा और सवालों को जन्म दिया है।
यह मामला केवल दो सिपाहियों तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस विभाग में अनुशासन और आदेश पालन की प्रक्रिया पर सवाल उठाता है। विभाग के सूत्रों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की संभावना है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





