उत्तर प्रदेशराज्य

Agra: आगरा में बोले सीएम योगी- महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालुओं का पहुंचना सदी की एक दुर्लभतम घटना

Agra: आगरा में बोले सीएम योगी- महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालुओं का पहुंचना सदी की एक दुर्लभतम घटना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक इस महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। उन्होंने इसे इस सदी की दुर्लभ घटनाओं में से एक करार दिया। सीएम योगी ने कहा, “एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमा होना भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा को दर्शाता है।

भारत की इसी परंपरा ने देश में चार महत्वपूर्ण स्थानों पर इन आयोजनों को प्राचीनकाल से आयोजित करने की व्यवस्था दी है।” महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है और इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। मुख्यमंत्री योगी के इस बयान ने महाकुंभ की भव्यता और उसकी ऐतिहासिक महत्ता को एक बार फिर उजागर किया है।

 

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button