Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कक्षा 9 के छात्र ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहाता बस्तीराम में 9वीं कक्षा के छात्रा का...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहाता बस्तीराम में 9वीं कक्षा के छात्रा का शव पेड़ पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मृतक के शव को देख परिजनों को सूचना दी, सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव को देखकर कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला बस्तीराम निवासी छात्र तरुण सोमवार की सुबह घर पर मौजूद नही था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में संभावित जगहों पर पहुंचे मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। जब ग्रामीण सुबह के समय खेत की तरफ गए तो देखा एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ था। जिसकी पहचान तरुण के रूप में हुई, घटना की जानकारी लोगों ने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बेटे के शव को देख चीख पुकार मच गई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से की गई पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि वह कक्षा 9 का छात्र है, घर से बिना किसी बात और डांटने को लेकर घर से निकला था। लेकिन ज़ब काफ़ी देर होने के बाद घर नही आया। ज़ब उसकी तलाश की गई।

क्या बोली पुलिस
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि एक छात्र का शव पेड़ पर लटका मिला है, मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन इस घटना के पीछे की वजह साफ नही बता पा रहे हैं, पुलिस इस मामले की जांच में समाने आ रहा है की परिजनों की डांट से छात्र चला गया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button