अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी की मार्केट में चार्ज करते समय ई-स्कूटी में आग लग गई। आग से आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16बी स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी स्थित कॉमर्शियल मार्केट में सोमवार की दोपहर ई-स्कूटी को दुकान के सामने चार्ज किया जा रहा था। इसी दौरान ई-स्कूटी में धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगने से मार्केट में अफरातफरी मच गई। दुकानदारों और सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया। आग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और फायर विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन फायर विभाग की टीम के पहुंचने से पहले आग को बुझा दिया गया था। फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।