भारत
अस्पताल प्रबंधन कर रहा था बिजली चोरी, 35 लाख का जुर्माना
अस्पताल प्रबंधन कर रहा था बिजली चोरी, 35 लाख का जुर्माना

अमर सैनी
नोएडा। नोएडा पावर कंपनी की विजिलेंस टीम ने कुलेसरा गांव स्थित एक अस्पताल पर छापेमारी की। बाबा मोहनलाल अस्पताल में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी पकड़ी गई है।
अस्पताल में मीटर की इनकमिंग सर्विस केबल काटकर बिजली चोरी कर एक्स-रे मशीन, एसी, एलिवेटर कंप्रेशर, सर्जिकल ऑटोक्लेव, कंप्यूटर, फ्रीजर समेत अन्य उपकरण चलाए जा रहे थे। जांच में 95 किलोवाट बिजली की चोरी पकड़ी गई है। बिजली चोरी में शामिल लोगों पर 35 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जिस परिसर में अस्पताल है, वहां विदुषी लखनपाल और कपिल भाटी के नाम से बिजली का कनेक्शन है। एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से बिजली चोरी में लिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के एंटी पावर थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का कार्रवाई की जा रही है।