Central Noida: वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या में शामिल दूसरे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
बिसरख थाना पुलिस ने वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है। उसका एक साथी पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायर करना शुरू कर दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश मनीष के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह और उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं।