
Faridabad Accident: फरीदाबाद में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को कार ने मारी टक्कर, तीन बच्चे घायल, कार चालक फरार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद शहर के दो नंबर चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे एक ऑटो को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया और उसमें सवार छह बच्चों में से तीन को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना के समय ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा स्कूली बच्चों को लेकर रोज़ की तरह घरों से स्कूल की ओर जा रहा था।
घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है, जब ऑटो दो-तीन नंबर की ओर से आ रहा था और अचानक एक तेज गति से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार छह बच्चों में से तीन को हल्की चोटें आई हैं, जिनमें एक नर्सरी के बच्चे के सिर पर, एक नोवीं की छात्रा के कंधे में और छठी कक्षा के छात्र के पैर में चोटें दर्ज की गई हैं। बारहवीं कक्षा के दोनों छात्र-छात्राएं सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक कुछ देर के लिए रुका, लेकिन मदद करने की बजाय यह कहकर चला गया कि “मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।” लक्ष्मण ने आशंका जताई है कि कार चालक नशे की हालत में था। टक्कर के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने मदद की और बच्चों को संभाला। कुछ लोगों ने कार का नंबर नोट करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह नंबर दर्ज नहीं हो पाया।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके की तीन नंबर चौकी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बच्चों को प्राथमिक इलाज देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कार की गति थोड़ी और तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।