साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 29 लाख रुपये ठगा
साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 29 लाख रुपये ठगा

अमर सैनी
नोएडा। साइबर ठगो ने एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर 29 लाख रुपया ठग लिया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
सेक्टर-62 में रहने वाले सुनील भाटिया ने दर्ज सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जनवरी 2024 में फेसबुक के जरिये उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। वाट्सएप के जरिये बातचीत करते हुए उसने खुद को स्टाक स्पेशल ट्रेनिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने बताया कि वह स्टाक मार्केट में निवेश करने के लिए आनलाइन प्रशिक्षण देते हैं। इसके बाद कुछ सुझाव दिए और एक खुद के एप के बारे में जानकारी दी। बताया कि तीन संस्थानों के साथ उनका करार है जो शेयर बाजार में बेहतर लाभ दिलाते हैं। आरोपित ने वाट्सएप के जरिये विराद गांधी, हिना मेहता और प्रीति राठी से मिलवाया। इस दौरान उन्होंने आइपीओ में आफर देकर निवेश के लिए भरोसा दिलाया। इसके बाद जालसालों ने झांसे में लेकर 29 लाख रुपये निवेश करा दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जब निवेश किए गए रुपये निकालने के बारे में कहा तो जालसाजों ने बातचीत बंद कर दी। यही नहीं एप भी बंद कर दिया। पीड़ित के मुताबिक एप पर किए निवेश में चार लाख रुपये का लाभ भी हुआ। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।