प्रत्येक जिले से 15 बॉक्सर हर भार वर्ग में लेंगे हिस्सा
प्रत्येक जिले से 15 बॉक्सर हर भार वर्ग में लेंगे हिस्सा

अमर सैनी
नोएडा।बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आरईसी ओपन टैंलेंट हंट-1 प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्रतियोगिता में जूनियर, सब जूनियर, एलीट व यूथ वर्ग में बालक व बालिका दोनों के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए आयोजकों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। इसमें जूनियर बालक व बालिका वर्ग में 13 भार वर्ग कैटेगरी, सब-जूनियर में 14 भार वर्ग कैटेगरी, एलीट में 12 भार वर्ग कैटेगरी और यूथ में 10 भार वर्ग कैटेगरी में मुकाबले खेले जाएगे। प्रत्येक जिले से 15 खिलाड़ी हर भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ आईडी प्रुफ लेकर आना अनिवार्य है।