
Bulldozer Action in Delhi: गाजीपुर पेपर मार्केट में DDA ने 100 से ज्यादा झुग्गियों पर चलाया बुलडोजर, निवासियों ने जताया विरोध
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने 100 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई के दौरान वहां रहने वाले लोगों ने डीडीए के खिलाफ विरोध जताया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में डीडीए की टीम ने अपनी कार्रवाई को पूरा किया।
झुग्गियों का इतिहास
गाजीपुर पेपर मार्केट के पास एक खाली प्लॉट में 100 से अधिक परिवार सालों से झुग्गी बनाकर रह रहे थे। ये लोग आसपास मजदूरी और भीख मांगकर जीवनयापन कर रहे थे। डीडीए ने कई बार लोगों को हटने का निर्देश दिया, लेकिन निवासियों ने इस आदेश का पालन नहीं किया।
बुलडोजर कार्रवाई
अंततः डीडीए ने तीन जेसीबी के साथ वहां पहुंचकर कार्रवाई की। दिल्ली नगर निगम की टीम ने सभी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई के बाद वहां रहने वाले लोगों ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि डीडीए के दस्ते ने उन्हें अपना सामान हटाने का भी मौका नहीं दिया, जिससे उनका सामान बर्बाद हो गया है।