15 से ज्यादा बिल्डर सोसाइटियों को नोटिस जारी, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब
15 से ज्यादा बिल्डर सोसाइटियों को नोटिस जारी, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

अमर सैनी
नोएडा। नोएडा में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। गर्मी के चलते इन दिनों जरूरत से ज्यादा बिजली की मांग की जा रही है। जिसके चलते बिजली निगम की हालत खराब हो गई है। बिजली की मांग को देखते हुए निगम की तरफ से 15 से ज्यादा सोसाइटियों को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में सभी सोसाइटियों को बिजली ढांचे की क्षमता बढ़ाने और लोड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सात दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
गर्मी सीजन में हर साल बिजली की मांग बढ़ जाती है। इस बार गर्मी में बिजली की मांग ने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस समय जिले में बिजली की मांग 2350 मेगावाट तक पहुंच गयी है। यह राज्य के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है। ग्रामीणों से ज्यादा शहरी क्षेत्र में बिजली जा रही है। लोड बढ़ने पर लगातार फॉल्ट हो रहे हैं। जिसके बाद बिजली निगम के अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। सोसाइटी में निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली निगम ने 15 से अधिक सोसाइटियों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं इन सोसाइटियों में 40 हजार से ज्यादा फ्लैट बने हुए हैं। इनमें से 90 से 95 प्रतिशत लोग रह रहे हैं और बिजली का उपयोग कर रहे हैं। नोटिस में सोसायटी को मांग के अनुरूप बिजली लोड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली बुनियादी ढांचे की क्षमता बढ़ाने की भी मांग है। बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक, कई बिल्डर सोसायटियों को बिजली ढांचे में सुधार और लोड बढ़ाने के लिए दो से तीन बार नोटिस भेजा जा चुका
इन सोसाइटियों को भेजा गया नोटिस
सेक्टर-74 सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी, सेक्टर-120 अमरावली जोडियाक सोसाइटी, सेक्टर-70 अर्शीवाद होम्स, सेक्टर-75 इफ्रा, सेक्टर-70 पैन ओएसिस, सेक्टर-75 मैक्स बिल्स इको सिटी, मैक्स बिल्स इको, सेक्टर-79 गुलशन होम्स, सेक्टर-75 एम्स सोसाइटी, सेक्टर-74 अजनारा समेत शहर की अन्य सोसाइटी को नोटिस भेजा गया है।