उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा, पीएम मोदी ने किया संबोधित
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिये है इसीको लेकर भाजपा ने आज संकल्प यात्रा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल उत्तरपूर्वी लोक सभा के प्रत्याशी मनोज तिवारी पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा मौजूद रहे। जहां प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में दिल्ली की जनता वहां 4 से 5 घंटे तक इंतजार कर रही थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों को संबोधित किया और सब का अभिवादन किया और जनता को विश्वास दिलाया और जनता ने भी अपने प्रधानमंत्री का भाजपा को जितवाने और देश को मजबूत बनाने की बात कही।