भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले पर LG को लिखी चिट्ठी, सीबीआई जांच की मांग
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में शराब घोटाले के अलावा दिल्ली जल बोर्ड में भी कथित घोटाले को लेकर हंगामा मचा है. बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाकर घेर रही है. इस पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. वीरेंद्र सचदेवा ने जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगा दिल्ली जल बोर्ड की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। इसके साथ ही दिल्ली की जल मंत्री आतिशी से सवाल भी किया। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा जल बोर्ड को
अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार ने लूटा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा हम आज पत्र लिखकर दिल्ली के उपराज्यपाल से दिल्ली जल बोर्ड की कार्य प्रणाली की CBI जांच की मांग कर रहे हैं।