अमर सैनी
नोएडा। भीषण गर्मी के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने से बिजली उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं। ऐसे में बिजली उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई है। तीन बिजली उपकेंद्रों पर तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता संजीव कुामर वैश्य ने बताया कि सेक्टर-129 स्थित 220 केवी के बिजली उपकेंद्र पर 100 एमवीए का क्षतिग्रस्त बिजली ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 100 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। दादरी के धूम मानिकपुर पांच एमवीए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुदामापुरी बिजली उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे ग्रेने वेस्ट के लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। इसके साथ ही अधिक ओवरलोड चल रही बिजली लाइनों की क्षमता वृद्धि की गई है।
बिजली के नए कार्यों पर रोक
गर्मी में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए सामान्य रूप से बिजली ढांचे को सुदृढ़ करने के कार्यों पर रोक लगा दी गई है। ताकि, शट डाउन की वजह से लोगों को कटौती का सामना नहीं करना पड़े। बिजली ढांचे को सुधारने के लिए नए काम शुरू नहीं किए जा रहे। शेष कार्यों में भी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों को ही कराया जा रहा है।