
हरियाणा, चण्डीगढ़, 19 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाने के ध्येय को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 55 करोड़ 38 लाख रूपये से अधिक की राशि के विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्याय किया। इन परियोजनाओं में 50 करोड़ रूपये की लागत से घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, सेक्टर 28 व 31 में लगभग 4 करोड़ 64 लाख 59 हजार रुपये की लागत से दो डिस्पेंसरियों के भवनों और बरवाला के गांव कनौली में 74 लाख 38 हजार रुपये की लागत से ग्राम सचिवालय का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव में विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा भी की।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जो उद्घाटन एवं शिलान्यास किये गये हैं, वे पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ उसे एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होंगे। हमारा लक्ष्य पंचकूला को एक स्मार्ट सिटी बनाना है, जहां नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसमें विकसित हरियाणा का भी अपना स्थान है। हरियाणा को विकसित होना है तो पंचकुला को भी विकसित बनाना होगा। देश के प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन रखा है और इसमें हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर पंचकूलावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लोगों के लिए बड़ी खुशी का दिन है। आज पंचकुला के विकास को एक नई गति और नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि माता मनसा देवी और नाडा साहिब की छत्रछाया में फल-फूल रही पंचकूला नगरी के विकास में यह परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी।
उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। यह पुल 360 मीटर लम्बा और 16 मीटर चौड़ा है। अब इस पुल से जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला और मोहाली एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह पुल विशेषकर, उन लोगों के लिए एक शॉर्टकट का काम करेगा, जिनको पंचकूला के साउथ सेक्टरों, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टरों की तरफ आना-जाना पड़ता है। इससे लोगों की करीब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी कम होगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा है। जब यह रिंग रोड बन जाएगा, तो पंचकूला ही नहीं चंडीगढ़ को भी यातायात के दबाव से मुक्ति मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इस पुल के खुल जाने से सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा, बरवाला-रामगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा। इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग 5 व 7 और 152 से सीधा सम्पर्क होगा। इसलिए यह पंचकूला और आसपास के पंजाब क्षेत्र के विकास के लिए मील पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-28 का डिस्पेंसरी भवन 1.30 एकड़ क्षेत्र में तथा सेक्टर-31 का डिस्पेंसरी भवन 1.20 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। यह दोनों भवन 12 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने से पंचकूला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद पंचकूला में विकास के नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जबसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जन सेवा का दायित्व संभाला है। पंचकुला के साथ साथ पूरे प्रदेश की दिशा और दशा बदल गई है। हमने पिछले 10 सालों में विकास की एक नई परिभाषा लिखी है। आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुणी रफ्तार से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में श्री माता मनसा देवी परिसर में संस्कृत कॉलेज भवन का निर्माण कार्य 22 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है साथ हीे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है।
श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पिछले 10 वर्षों में किए गए बडे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें पंचकूला सेक्टर-23 में राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान की स्थापना 23 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से की गई। इसके अलावा, पंचकूला के सेक्टर-5 में 8 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्तरीय संग्रहालय और सैक्टर-32 में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य 125 करोड़ रुपये की लागत से जारी है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला के जिला नागरिक अस्पताल को 300 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड किया गया है। सेक्टर-32 में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. मंगल सेन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा श्री माता मनसा देवी के परिसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का निर्माण 279 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी प्रकार सेक्टर-3 में आयुष योग कॉन्फ्रेंस एवं ट्रेनिंग हॉल का निर्माण 51 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। श्री माता मनसा देवी प्रांगण में सीनियर सिटिजन होम और सेक्टर-6 माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में सामुदायिक केंद्र का निर्माण 19 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से किया गया।
श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि भाखड़ा नहर का पानी पंचकूला वासियों को उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर-39 चंडीगढ़ से पंचकूला तक 62 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाई गई। इस पाइप लाइन के माध्यम से सेक्टर-1 पंचकूला और माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स के जलघरों को जोड़ा गया है। पंचकूला के सेक्टर-1 के जलघर के लिए कच्चे पानी के शोधन के लिए 32 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र का निर्माण 33 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से किया गया है। पंचकूला में 2 जलधाराओं का सौंदर्यकरण 95 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। माता मनसा देवी परिसर, सेक्टर-1, पंचकूला में 12.50 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र की स्थापना 12 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से की गई। पंचकूला के सेक्टर-32 में 24 एम.एल.डी. क्षमता का जलशोधन संयंत्र 24 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। सेक्टर-20, पंचकूला में टर्सरी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 55 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की वे हमसे पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यो का लेखा-जोखा मांग रहे है। श्री सैनी ने कहा कि पहले वह अपने समय का रिपोर्ट कार्ड दे। कांग्रेस ने हमेशा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके विपरित वर्तमान हरियाणा सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की नई गाथा लिख रही है। श्री सैनी ने कहा कि चुनावो के दौरान किए गए 240 संकल्पो में से 19 संकल्प पूरे कर दिए है और 99 पर तीव्र गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश की जनता से किए गए एक -एक संकल्प को पूरा किया जाएगा।
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती ंिसंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सवेदनशील है। क्योंकि स्वस्थ मन मे ही स्वस्थ काया का वास होता है। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक हजार डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। स्वास्थ्य मंत्री के नाते मेेरा सपना है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल निर्माण की शुरूआत फरवरी 2020 में हुई थी और यह 5 वर्षो में बनकर तैयार हुआ है। इसके बनने से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उतर प्रदेश जाने वाले लोगों की आवाजाही सुगम होगी । साथ ही पंचकूला और जीरकपुर आने-जाने में कम समय लगेगा। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकूला में एक विश्वविद्याालय खोला जाए।
इस अवसर पर कालका से विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिलाध्यक्ष श्री अजय मितल, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्री कौशिक सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे