दिल्ली में वोटिंग से पहले CM केजरीवाल बोले- ‘अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं’
रिपोर्ट: रवि डालमिया
लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आए। दिलचस्प बाद यह है कि केजरीवाल ने यहां साल 2014 में बीजेपी द्वारा दिए गए स्लोगन ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का इस्तेमाल कर अपने विरोधियों पर निशाना साधा। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा जताया कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इसी के साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा, ‘ ‘अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं।’ यह पहला मौका था जब सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करते हुए नजर आए।