बाइक से स्टंटबाजी करते हुए वीडियो वायरल, कटा चालान
बाइक से स्टंटबाजी करते हुए वीडियो वायरल, कटा चालान
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्टंटबाजों का शहर बन गया है। दोनों ही जगह आए दिन युवाओं का समूह स्टंट करता दिख जाता है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होती है। इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ चालान भी किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी स्टंटबाजों का जानलेवा स्टंट प्रेम जारी है। एक बार फिर स्टंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
थाना फेस-3 क्षेत्र के चौकी गढ़ी चौखंडी के अजनारा होम सेक्टर 121 में बाइक स्टंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन लड़के स्टंट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाकर स्टंट किया। स्टंट करने वालों ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों लड़के बैखोफ स्टंट करते दिख रहे हैं। साथ ही एक गाने पर एक्शन भी करते दिख रहे हैं। एक्स पर स्टंट का वीडियो शेयर करने वाले यूजरों को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि वीडियो संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने 40500 का चालान काटा है।