बैकफिंको चेयरमैन संदीप सैनी ने कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर के साथ की मुलाकात
रिपोर्ट: कोमल रमोला
चंडीगढ़, 9 अक्तूबर
बैकफिंको ( पंजाब बी.सी. लैंड एंड फायनैंस कारपोरेशन) के चेयरमैन श्री संदीप सैनी ने आज चंडीगढ़ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर के साथ मुलाकात की। इस मौके पर बैकफिंको ने समाज के पिच्छड़े वर्गों, महिलाओं और किसानों के लिए चलाई जा रही अलग- अलग योजनाओं पर विचार- विर्मश किया गया।
श्री सैनी ने मंत्री को बताया कि बैकफिंको के प्रयासों से हज़ारों किसानों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान करते हुए उनकी आत्म-निर्भरता बढ़ाने के लिए अलग- अलग तकनीकी और फायनैंस योजनाओं को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नई योजनाओं को लागू करने पर भी विचार किया गया।
इस मौके मंत्री डा. बलजीत कौर ने बैकफिंको को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार हमेशा इस संस्थान को समाज के कल्याण के लिए सहयोग देने के लिए तत्पर रहेगी।