विधान सभा में बजट 17 को विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण द्वारा बुलाई गई बैठक में बीएसी ने की सिफारिश, अंतिम निर्णय सदन लेगा

विधान सभा में बजट 17 को विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण द्वारा बुलाई गई बैठक में बीएसी ने की सिफारिश, अंतिम निर्णय सदन लेगा
चंडीगढ़, 6 मार्च
7 मार्च से शुरू हो रहा हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र 25 मार्च से आगे बढ़ाया जा सकता है। वीरवार को विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) ने इसकी सिफारिश की है। समिति की रिपोर्ट पर सदन में निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से विधान सभा सचिवालय को भेजे गए कार्यक्रम में 25 मार्च तक बजट सत्र को संचालित करने की बात कही गई थी। बीएसी की बैठक में सत्र को बढ़ाने की मांग हुई, जिस पर समिति में सर्वसहमति बन गई। इस पर कार्य सलाहकार समिति ने सत्र को 25 मार्च से आगे बढ़ाने की सिफारिश की है, जिस पर अंतिम निर्णय सदन में होगा।
बैठक में हुई चर्चा के अनुसार बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च को सुबह 11 बजे महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 17 मार्च को बजट पेश किया होगा।