उत्तर प्रदेशभारत
बाल वाटिका पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
बाल वाटिका पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
अमर सैनी
नोएडा। दादरी ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय घोड़ी बछेड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें दादरी ब्लॉक की 143 में से 135 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। वहीं बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में सभी को इस सत्र में बाल वाटिका पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका के लक्ष्यों, बाल वाटिका के तहत दी जाने वाली सभी सामग्री, पुस्तकों और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय स्टाफ के साथ बाल वाटिका में समन्वित शिक्षण कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।