राज्य
बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक हार गया जिंदगी की जंग, 46 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक हार गया जिंदगी की जंग, 46 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मध्य प्रदेश के रीवा जनेह थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव में स्थित एक खेत के खुले बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम मयंक को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से बाहर निकाल लिया है। हालांकि, अभी अभी जानकारी सामने आई है कि मयंक की सांसें थम चुकी हैं। मौके पर मौजूद मयंक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह उम्मीद लगाए बैठे थी कि जल्द ही उनके कलेजे का टुकड़ा बोरवेल से बाहर निकलेगा और वह उसे अपने छाती से लगा लेंगे. मगर कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था. मृत अवस्था में मासूम मयंक का शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है. अब अस्पताल में मयंक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.