Asansol Kinnar Clash: आसनसोल के रानीगंज में किन्नर समाज के दो गुटों में हिंसक झड़प, आरोप-प्रत्यारोप से माहौल तनावपूर्ण

Asansol Kinnar Clash: आसनसोल के रानीगंज में किन्नर समाज के दो गुटों में हिंसक झड़प, आरोप-प्रत्यारोप से माहौल तनावपूर्ण
रिपोर्ट: अमर देव पासवान
आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रानीगंज इलाके में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच इलाके के दखल को लेकर आज हिंसक झड़प हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और लाठी-डंडों से हमला करने के आरोप भी लगाए गए। झड़प के बाद एक गुट ने रानीगंज थाने के बाहर थाना प्रभारी विकास दत्तो से मिलकर घंटों तक न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान किन्नर समाज के एक गुट ने आरोप लगाया कि रानीगंज में मनोज डोम नामक व्यक्ति, जो खुद को किन्नर बताता है, असल में विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि उसने नकली किन्नरों के भेष में गुंडों को पाला हुआ है, जो उसकी मदद से लोगों से पैसे वसूलते हैं और असली किन्नरों के अधिकारों पर कब्जा जमाए हुए हैं। असली किन्नरों का कहना है कि इन नकली किन्नरों को इलाके से हटाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस विवाद के बीच असली किन्नरों ने बाजार में सरेआम नग्न होकर अपनी असलियत साबित करने का प्रयास किया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान उनका नग्न वीडियो बना रहे एक यूट्यूबर से भी उनकी झड़प हो गई। काफी मशक्कत के बाद यूट्यूबर ने वह वीडियो डिलीट किया। किन्नरों का आरोप है कि यूट्यूबर ने नकली किन्नरों के कहने पर उनका वीडियो बनाया ताकि उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम किया जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों गुटों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ