
पंचकूलावासियों की सभी समस्याओं का करेंगे त्वरित समाधान – प्रेम गर्ग
रिपोर्ट :कोमल रमोला
पंचकूला, 14 सितंबर
आम आदमी प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने सुबह की सैर से लेकर सेक्टर 7 व 8 में डोर टू डोर कैम्पेन के साथ शहर वासियों का समर्थन मांगा। सुबह 11 बजे सेक्टर 7 की मार्केट में व्यापारियों ने प्रेम गर्ग को अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए , भविष्य में आम आदमी पार्टी को पूरा-पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात प्रेम गर्ग का दौरा मनका, जसवंतगढ़ व सुल्तानपुर की ओर रहा जहां गांव वासियों ने प्रेम गर्ग से कहा कि उन्हें तो विधायक के दर्शन सिर्फ चुनाव के दिनों में ही होते हैं , उनकी समस्याएं हल करना तो दूर की बात है। प्रेम गर्ग ने उन्हें आम आदमी पार्टी की विशेषता बताते हुए उनके अंग संग रहने की शपथ ली।
तत्पश्चात प्रेम गर्ग इस्कॉन मंदिर में कृष्ण भक्तों संग भक्ति भाव में लीन नजर आए।
कुल मिलाकर पंचकूला में प्रेम घर की छवि साफ सुथरा नेता व लोगों के सेवा में तत्पर रहने वाले सामाजिक साथी के रूप में नजर आ रही है