Delhi Crime: प्रीत विहार इलाके में लूटपाट के इरादे से घूम रहे दो कुख्यात बदमाश को एंटी नारकोटिक सेल ने किया गिरफ्तार

प्रीत विहार इलाके में लूटपाट के इरादे से घूम रहे दो कुख्यात बदमाश को एंटी नारकोटिक सेल ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक सेल ने प्रीत विहार इलाके में लूटपाट के इरादे से घूम रहे दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो पिस्टल ,तीन राउंड जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरु नानक देव कॉलोनी निवासी अशरफ अली और राजस्थान निवासी मेहुल भाटी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल की टीम को सूचना मिली थी कि दो बदमाश लक्ष्मी नगर प्रीत विहार इलाके में हथियार के साथ बाइक पर लूटपाट के इरादे से घूम रहे हैं इस जानकारी के बाद ट्रैप लगाकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया . आरोपी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी है आरोपियों की गिरफ्तारी से तीन मामले का खुलासा हुआ है.