उत्तर प्रदेश : हापुड़ में प्रेमिका से नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा युवक, वीडियो वायरल
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई है। जहां बछलौता...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई है। जहां बछलौता गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। फिल्म शोले की तरह वह टावर से चिल्ला रहा था कि जब तक उसकी बसंती नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। पुरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। लोगों ने युवक को देखा तो उनके होश उड़ गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, स्थानीय लोग और पुलिस युवक को समझाने की कोशिश करते रहे। युवक लगातार टावर पर बैठा रहा। अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा।
पुलिस कर रही जांच
कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अब युवक की मानसिक स्थिति और उसके इस कदम के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।