Amethi Firing: अमेठी में युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Amethi Firing: अमेठी में युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पैंगा गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
वारदात के दौरान मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे और बिना किसी विवाद के युवक पर फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही सेकंड में गोलीबारी की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के बाहर निकलने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए।
युवक को लगी चार गोलियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने युवक को कुल चार गोलियां मारीं — तीन गोलियां उसके पैर में और एक गोली हाथ में लगी। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक को पहले अमेठी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार इलाज में जुटे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है फिलहाल इस वारदात के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद की आशंका जताई जा रही है।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातों से क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।अमेठी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल युवक का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





