राज्यउत्तर प्रदेश

Agra: आगरा में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का भव्य स्वागत, परिवार संग पहुंचे ताज देखने

Agra: आगरा में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का भव्य स्वागत, परिवार संग पहुंचे ताज देखने

रिपोर्ट: आकाश जैन

आगरा – अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेन्स आज अपने परिवार सहित भारत यात्रा के तहत आगरा पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती ऊषा वेन्स और बच्चे भी उपस्थित थे। आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।

एयरफोर्स स्टेशन से निकलते ही उनका काफिला जैसे ही आगे बढ़ा, एयरफोर्स स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भारतीय और अमेरिकी झंडे लहराकर उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति वेन्स ने मुस्कुराते हुए बच्चों की ओर हाथ हिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों – एयरफोर्स चौराहा, अजीतनगर गेट, ईदगाह बस स्टैंड, अवंतीबाई चौराहा, सर्किट हाउस, और ‘आई लव आगरा’ सेल्फी पॉइंट तक स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट्स ने दोनों देशों के झंडों के साथ गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। संपूर्ण मार्ग को रंग-बिरंगे झंडों, स्वागत बैनरों, स्टैंडियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेरिकी उपराष्ट्रपति के कटआउट्स के साथ सजाया गया था। मार्ग के दोनों ओर फूलों की सजावट भी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसे देखकर उपराष्ट्रपति प्रसन्न और प्रभावित नजर आए।

आगरा के विश्वविख्यात ताजमहल पहुंचने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के गाइड ने उन्हें ताजमहल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वास्तुशिल्पीय महत्व की जानकारी दी। वेन्स पूरे ध्यान से बातें सुनते रहे और बार-बार सिर हिलाकर अपनी रुचि दर्शाते रहे। ताजमहल की बारीक नक्काशी और संगमरमर की कारीगरी को उन्होंने ‘अदभुत’ बताया। उन्होंने इसे सच्चे प्यार और मानव एकता की सच्ची श्रंद्धाजलि करार दिया। ताज को निहारते हुए वे भावविभोर हो गए और कई क्षणों तक निःशब्द होकर उसकी भव्यता को निहारते रहे।

इस विशेष अवसर पर आगरा के जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी, नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरून्मोली, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में सौहार्द और सांस्कृतिक निकटता को एक नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।

>>>>>>>>>>
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button