Agra News: अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर ताजनगरी में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

Agra News: अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर ताजनगरी में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट: आकाश जैन
ताजनगरी आगरा के थाना न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर हत्या हो गई थी । जिसमे अधिवक्ता सुनील शर्मा की पत्नी ने पुलिस पर उसके पति आठवीं मंजिल से फैंकने का आरोप लगाया था । एसओ,चौकी इंचार्ज सहित 10 पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आज अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा पहुंचे हैं
मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा पहुंचे हैं। अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने अधिवक्ताओं को मिलने से रोक दिया।दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई को लेकर अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।। अधिवक्ता प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेट गए । प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं।