उत्तर प्रदेशराज्य

Agra Mithila Mahotsav: आगरा में मिथिलावासियों ने माता जानकी के विवाह में इंद्रदेव को मनाने हवन पूजन किया

Agra Mithila Mahotsav: आगरा में मिथिलावासियों ने माता जानकी के विवाह में इंद्रदेव को मनाने हवन पूजन किया

रिपोर्ट: आकाश जैन

आगरा के कमला नगर में मिथिलावासियों ने माता जानकी और श्री राम के विवाह समारोह में वर्षा रोकने की गुहार लगाई। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सोमवार को शिवम पार्क में निर्माणाधीन मिथिला महल के समक्ष वैदिक मंत्रों और विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया। इस दौरान सभी भक्तों ने हाथ जोड़कर इंद्रदेव से अनुरोध किया कि इस बार मूसलाधार वर्षा न हो ताकि लाखों श्रद्धालु सुरक्षित रूप से विवाह उत्सव में शामिल हो सकें।

महोत्सव में जय जय श्री राम और माता जानकी के जयकारे गूँजते रहे। कार्यक्रम में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्री भगवान अग्रवाल, संरक्षक राकेश मंगल, राम प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्री भगवान अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, राजेश सिंघल, राघवेंद्र तिवारी और विदित बंसल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। जनकपुरी महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, संगीता पोद्दार, सोनिया शर्मा, नीलम अग्रवाल, साधना वर्मा और राखी अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

मिथिलावासियों का यह आयोजन 148 वर्ष से चली आ रही रामलीला और 66 वर्ष से आयोजित जनकपुरी महोत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाता है। हाल ही में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा और यमुना नदी का खतरे के निशान से ऊपर बहना, समारोह की सुरक्षा और आयोजन को चुनौतीपूर्ण बना रहा है। इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से स्थानीय लोग इंद्रदेव से कृपा की प्रार्थना कर रहे हैं ताकि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उत्सव सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

 

Related Articles

Back to top button