राज्यउत्तर प्रदेश

Agra Crime: आगरा में मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पांच चोरी के वाहन बरामद

Agra Crime: आगरा में मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पांच चोरी के वाहन बरामद

रिपोर्ट: आकाश जैन

आगरा में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान चोरों की निशानदेही पर दो स्कूटी और तीन बाइक समेत कुल पांच चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई हाल ही में शहर में लगातार सामने आ रही वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में विशेष अभियान चलाया था, जिसका परिणाम यह सफलता रही। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए चोर इतने शातिर थे कि वे आगरा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी सक्रिय थे।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से पेशेवर तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खास बात यह है कि ये चोर ‘ऑन डिमांड’ चोरी करते थे। यानी जिस ग्राहक को जिस तरह का वाहन चाहिए होता था, उसके अनुसार वे चोरी करते और फिर उसे बेच देते। इन चोरों का नेटवर्क काफी मजबूत और योजनाबद्ध था।

वे सुनियोजित तरीके से पहले वाहन की रेकी करते, फिर मौके का फायदा उठाकर उसे चुराकर तुरंत ठिकाने लगा देते। पुलिस को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद इन पर निगरानी रखी गई। जैसे ही ये एक नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद इन्हें दबोच लिया।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button