Agra: आगरा में गौवंश से भरे ट्रक की अफवाह पर बजरंग दल का हंगामा, चालक-परिचालक से मारपीट

Agra: आगरा में गौवंश से भरे ट्रक की अफवाह पर बजरंग दल का हंगामा, चालक-परिचालक से मारपीट
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र के रामबाग फ्लाईओवर पर आज सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गौवंश भरे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोक लिया और अंदर से हड्डियां देखकर गुस्से में आ गए। कार्यकर्ताओं ने कैंटर में जमकर तोड़फोड़ की और चालक व परिचालक को बुरी तरह पीट दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाला। बाद में एसीपी छत्ता पीयूषकांत राय ने बताया कि यह सूचना भ्रामक और असत्य है। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया वाहन राजस्थान के नगर निगम भरतपुर से मृत पशुओं की हड्डियां नीलामी के बाद वैध कागजातों के साथ सहारनपुर ले जा रहा था। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर फैलाई गई सूचना गलत साबित हुई है। पुलिस ने हालात को काबू में किया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की समझदारी से स्थिति काबू में आ गई।