दिल्ली में बारिश के बाद मेयर शैली ओबेरॉय के दावे हुए ध्वस्त, पूर्वी दिल्ली के तमाम इलाकों में दिखा जलभराव
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने यह दावा किया था कि दिल्ली में नाले और सीवर की 70% से ज्यादा सफाई की जा चुकी है। लेकिन दिल्ली में बारिश में उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी। पूर्वी दिल्ली के तमाम इलाकों में लक्ष्मी नगर, पांडव नगर जैसे इलाकों में सुबह से ही बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से खुशनुमा बना हुआ है। सुबह 7:00 बजे से लगातार धीमे-धीमे तो कभी तेज बारिश की बूंदे गिर रही हैं। राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई जगह जल भराव हो गया।
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के अंडरपास में जल जमाव की समस्या भी देखी जा रही है। दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश के बाद लोगों के चेहरे पर जहां एक तरफ मुस्कुराहट देखी गई। तो वहीं दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोग परेशान भी नजर आए। लोग अपने गाड़ियों को धक्के मार कर बाहर निकल रहे हैं। बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला। ज्यादातर लोग दिल्ली से गुड़गांव, नोएडा की तरफ नौकरी के लिए जाते हैं लेकिन सुबह से ही जो लोग ऑफिस के लिए निकले थे रास्ते में भीगते हुए नजर आए।