समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- मैं पलटा नहीं हूं, इसे पटखनी दी है
समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- मैं पलटा नहीं हूं, इसे पटखनी दी है
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुलंदशहर के गांव भटौना में चुनावी सभा को संबोधित किया। आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए पूरी ताकत लगानी है। अबकी बार 400 पार को साकार करने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने नाम लिए बगैर कहा कि “मैं पलटा नहीं हूं इसे पटकनी देना कहते है”। जयंत चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देकर किसानों का मान बढ़ाया है। गांव भटौना को अपना पैतृक गांव बताते हुए उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की।