Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में टास्क पूरा कर बदले में अच्छे मुनाफे का दिया लालच और कर ली लाखों रुपये की ठगी

नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ साइबर ठगों ने टास्क पूरा...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ साइबर ठगों ने टास्क पूरा करने के नाम पर 4.14 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के कोटला मेवातियान के रहने वाले अलताफ कुरैशी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था। इस लिंक को खोलने पर उनके फोन में “कोस्टा एप्लीकेशन” (Costa appilcation) डाउनलोड हुई। एप्लीकेशन में टास्क पूरे करने के बदले अच्छे मुनाफे का दावा किया गया था। इसमें दिए गए नंबरों पर संपर्क करने पर कुछ लोगों ने उनसे बात की और निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर 6 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 के बीच अपने खाते से 4.14 लाख रुपये इस एप्लीकेशन के जरिए निवेश कर दिए। शुरुआत में ठगों ने विश्वास जीतने के लिए उनके खाते में कुछ रकम लाभांश के रूप में भेजी। इससे अलताफ का भरोसा बढ़ा।

ऐसे हुई ठगी की जानकारी

लेकिन बाद में उन्हें अपने परिचितों से पता चला कि कोस्टा एप्लीकेशन के जरिए कई लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। यह जानकर उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे। 18 फरवरी को ठगों ने 25 हजार रुपये लौटाए और बाकी रकम वापस करने का आश्वासन दिया। हालांकि, जब रकम नहीं लौटी तो उन्होंने धमकी दी कि रुपये न लौटाने पर उनका खाता सीज कर दिया जाएगा। इसके बाद अलताफ को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

क्या बोली पुलिस

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button