
दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर से लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट का मोबाइल और कैश बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली की खजूरी खास थाना पुलिस ने इलाके में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी सरफराज, बुध विहार निवासी मनीष कश्यप, भजनपुरा निवासी सनी और जाफराबाद निवासी रेहान के तौर पर हुई है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल और कैश बरामद हुआ है. डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 7 मई को खजूरी खास इलाके में विनय नाम के टैक्सी ड्राइवर के साथ लूटपाट की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस टीम ने खंगाला. इस दौरान बदमाशों की पहचान हो गई. जिसके बाद सभी चार आरोपियों को खजूरी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है. सभी पेशेवर अपराधी है. इनके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं.