राज्यउत्तर प्रदेश

Agra Crime: आगरा में रोबोटिक तकनीक से साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक 25 लाख की ठगी का खुलासा

Agra Crime: आगरा में रोबोटिक तकनीक से साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक 25 लाख की ठगी का खुलासा

रिपोर्ट: आकाश जैन

ताजनगरी में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी के मामलों के बीच साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है जो रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को फंसा कर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है और अब तक 25 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। एडिशनल डीसीपी आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेहद चालाकी से लड़की के नाम पर फेक आईडी बनाता था और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दोस्ती करता था। इसके बाद वह न्यूड फोटो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। यही नहीं, आरोपी ने टेलीग्राम पर ग्रुप बना रखा था, जहां से वह एक ही मैसेज को सैकड़ों लोगों को भेजकर गुमराह करता था।

ठगी के इस गिरोह का मकसद अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों से इन्वेस्टमेंट करवाना था। अब तक दुर्गेश 15 से 20 लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 1 लाख 42 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे अनजान लिंक, फेक प्रोफाइल और लालच वाले मैसेज से सावधान रहें।

>>>>>>>>

Related Articles

Back to top button