उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हादसा, ट्रक ने पैदल यात्री को कुचला, मौके पर मौत
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा हो गया। हापुड़ से गाजियाबाद जा रहे एक ट्रक ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी, हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गाजियाबाद के थाना भोजपुर के मुकीमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय प्रमोदके रूप में हुई है। प्रमोद के बेटे रवि ने बताया कि उनके पिता अक्सर टोल प्लाजा जाया करते थे, शनिवार को भी वह घर से टोल प्लाजा जाने की बात कहकर निकले थे। मगर हादसे की जानकारी पुलिस से मिली है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या बोली पुलिस
पिलखुवा सर्किल की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।