आयुष्मान भारत योजना, नोएडा: वाईएसएस फाउंडेशन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
आयुष्मान भारत योजना, नोएडा: वाईएसएस फाउंडेशन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
अमर सैनी
आयुष्मान भारत योजना, नोएडा। वाईएसएस फाउंडेशन ने सेक्टर 27 के अध्यक्ष राजीव गर्ग के सहयोग से आयुष्मान हेल्थ कनेक्ट योजना के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नोएडा के क्लब 27 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और उपस्थित अन्य लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया, इसके लाभ और इसे कैसे प्राप्त किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी गई।सेक्टर 27 के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।इस कार्यक्रम की क्षेत्रवासियों ने काफी सराहना की और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया।वाईएसएस फाउंडेशन समाज कल्याण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। आज के कार्यक्रम में अक्षत खंडेलवाल, अर्चना श्रीवास्तव, तोशानी, अशोक गोयल, दीक्षा भारद्वाज, वाणी मेंहदीरत्ता, पंकज मिश्रा, अनन्या, कुन्दन, अस्मिता, दीपक मिश्रा, निकिता, मदन लाल शर्मा, एसके वर्मा, एमएल गोगिया, मुस्कान, निकिता प्रिया, रिया, विशाल अरोड़ा का मुख्य योगदान रहा।