AAP की महिला योजना पर लग सकता है बीजेपी का ग्रहण, पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर इलाक़े के बीजेपी के निगम पार्षद रवि नेगी ने आप के कार्यकर्ता के ख़िलाफ़ थाना मधु विहार मैं शिकायत दर्ज कराया है पिछले दो हफ़्ते से आप पार्टी के कुलदीप भण्डारी अपने दफ़्तर और आप के महिला कार्यकर्ता ने अपने दफ़्तर मैं बैठाक़र केजरीवाल के नाम से फॉर्म भरवा कर महिला को हर महीने एक हज़ार रुपए मिलेंगे बोलकर फॉर्म भरवा रहे थे तभी अचानक रवि नेगी बीजेपी के निगम पार्षद को इलाक़े के लोगो ने शिकायत की। फ़िलहाल थाना मधु विहार ने शिकायत दर्ज कर ली है और जाँच मैं जुट गई है।