8 हजार ट्रांसफार्मरों से सुधरेगी शहर की बिजली व्यवस्था
8 हजार ट्रांसफार्मरों से सुधरेगी शहर की बिजली व्यवस्था

अमर सैनी
नोएडा। इस गर्मी शहर में आठ हजार ट्रांसफार्मर से बिजली व्यवस्था सुधरेगी। इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने करीब आठ हजार छोटे-बड़े ट्रांसफार्मरों का स्टॉक तैयार कर लिया है। इसके अलावा वर्कशॉप में मरम्मत कार्य भी तेज कर दिया गया है। ताकि लोगों को गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से राहत मिल सके।
पिछले सीजन में नोएडा जोन में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मरों पर भी गहरा असर पड़ा था। अकेले नोएडा जोन में ट्रांसफार्मर खराब होने की 100 से ज्यादा शिकायतें मिली। इन ट्रांसफार्मरों को बदलने में नोएडा जोन में तैनात बिजली निगम के अधिकारियों के पसीने छूट गए। कई सेक्टरों में दिन-रात बिजली गुल रही। इस बार भी नोएडा जोन में बिजली की मांग 1500 मेगावाट से ज्यादा पहुंच गई है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सभी जोन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली आपूर्ति पर नजर रखने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी हालत में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। अगर फिर भी शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।