CM केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी आंदोलन बनाने का किया एलान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी आंदोलन बनाने का एलान किया है. ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है. हम देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे। 23 मार्च को बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली के शहीदी पार्क में पंजाब के सीएम भगवंत मान, ‘‘आप’’ के सभी विधायक, पार्षद और पदाधिकारी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ एकत्र होंगे और देश को बचाने की शपथ लेकर जन आंदोलन की शुरूआत करेंगे.