Hapur News : हापुड़ में 13 दिन पहले ट्रैक्टर किया था चोरी, गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने दबोचे
थाना कपूरपुर पुलिस और स्वाट टीम ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में थाना कपूरपुर पुलिस और स्वाट टीम ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कपूरपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और स्वाट प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी की टीम ने बौड़ा रजवाहा पुलिया से दो आरोपियों को पकड़ा। पहला आरोपी कासिम मेरठ के गांव हर्रा खिवाई का रहने वाला है। दूसरा आरोपी भूरा उर्फ मुकीम मुजफ्फरनगर के जोगिया खेड़ा का निवासी है। आरोपी कासिम की सालेपुर कोटला गांव में ननिहाल है, वह अक्सर गांव आता-जाता रहता था। उसने गांव निवासी शहजाद के मकान की गैलरी में खड़े ट्रैक्टर पर नजर रखी थी। 8 मार्च की रात करीब डेढ़ बजे दोनों आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी किया। पहले उन्होंने ट्रैक्टर को धक्का देकर गैलरी से बाहर निकाला, फिर कुछ दूर चलकर उसे चालू किया और लेकर भाग गए। 9 मार्च की सुबह साढ़े चार बजे जब शहजाद की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर गायब था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले में पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में टीम का गठन कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
क्या बोले अफसर
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले में दो आरोपी भूरा उर्फ मुकीम और कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों कि गिरफ़्तारी सीसीटीवी की मदद से हुई है। जिनके खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।