Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दुकान में बैठे युवक पर किशोरी ने ब्लेड से किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज में दुकान में बैठे युवक पर...

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज में दुकान में बैठे युवक पर एक किशोरी ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोग किशोरी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे हैं। हालांकि, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब वायरल हो रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, तहरीर के अनुसार कृष्णगंज निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा अभय कुमार अपने पिता प्रवेश कुमार के जनरल स्टोर पर बैठता है। शनिवार की शाम वह अपने पिता के साथ दुकान पर बैठा था। तभी एक मोहल्ला निवासी किशोरी दुकान पर आई और पेट व हाथ पर ब्लेड से कई वार कर दिए। इस दौरान हमले में अभय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के मुताबिक किशोरी इससे पहले भी ईंट से हमला कर चुकी है। घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। परिजनों के अनुसार किशोरी मानसिक रूप से कमजोर है।

क्या बोले अफसर

सर्किल की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button