Accidentउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चलती बाइक बनी आग का गोला, युवकों ने कूदकर बचाई जान

गुलावठी-मंसूरी मार्ग पर सोमवार की शाम एक चलती बाइक में भीषण...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) कपूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गुलावठी-मंसूरी मार्ग पर सोमवार की शाम एक चलती बाइक में भीषण आग लग गई, इस दौरान बाइक पर सवार युवको ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक पर तीन युवक सवार होकर गुलावठी-मंसूरी मार्ग स्थित तरफ से होते हुए जा रहे थे, इस दौरान अचानक उनकी बाइक में धुंआ निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देख बाइक सवार तीनों युवक घबरा गए और बाइक से कूद गए। बाइक में आग लगता देख आस-पास के लोंगो में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद लोंगो ने आनन-फानन में बाइक पर पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया। पीड़ित का कहना है कि जिस बाइक में आग लगी है उसे उन्होंने करीब चार वर्ष पहले ही बाइक को खरीदा था।

बाइक जलकर हुई राख

बाइक में आग लगते ही वह आग का गोला बन गई मौके पर मौजूद लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति बाइक के पास नहीं पहुंच सका करीब 15 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच में बाइक जल कर राख हो गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।

Related Articles

Back to top button