पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके के वेस्ट आजाद नगर में शनिवार रात चार मंजिला मकान में भीषण आग लगी। आग इतनी खतरनाक थी। जिसने एक नहीं बल्कि तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि घटना में घायल दस लोगों को दमकल विभाग की टीन में सुरक्षित बचा लिया। उन सभी का डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान प्रमिला 60 साल, केशव शर्मा 30 साल और अंजू शर्मा 40 साल के रूप में हुई है। दमकल विभाग की टीम ने बताया कि कृष्णा नगर में देर रात दो बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया। दमकल की कुल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।उन्होंने कहा कुल 13 लोगों को मकान से बाहर निकाला गया लेकिन तीन की मौत हो गई। दमकल विभाग की टीम ने बताया कि पार्किंग में लगे मीटर के बोर्ड में आग लगी थी। जिसके बाद पार्किंग में खड़े 10 वाहनों में आग फैल गई। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों पर फैल गई। हादसे के वक्त लोग फ्लैट में सो रहे थे।